इंडिया न्यूज, Varanasi: Gyanvapi case: ज्ञानवापी केस प्रकरण में नया मोड़ आया है। तहखाने की दीवार हटाने और वजूखाने की मछलियों के संबंध में 23 मई को सुनवाई होगी। तहखाने की दीवार कमीशन की कार्यवाही कराने की महिला पक्षकारों की अपील और मछली को स्थानांतरित करने के जिला शासकीय अधिवक्ता की प्रार्थना पत्र पर प्रतिवादी पक्ष अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सचिव अब्दुल बातिन नोमानी की ओर से आपत्ति दाखिल की गई है। दोनों प्रार्थना पत्रों पर 23 मई को सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण में मुकदमे की वादी रेखा पाठक, मंजू व्यास, सीता साहू ने मस्जिद के तहखाने में रखे मलबे व कमरेनुमा संरचना की दीवार हटाकर सर्वे कराने मांग की है। वहीं शासकीय अधिवक्ता महेंद्र प्रसाद पांडेय की ओर से वजूखाने में मौजूद मछलियों को स्थानांतरित करने समेत अन्य मांग संबंधित प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई नहीं हुई। इसके लिए अगली तिथि 19 मई को तय की गई है। वकीलों की हड़ताल के चलते प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई टल गई।
यह भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण, मथुरा की डिस्ट्रिक कोर्ट ने वाद किया स्वीकार
यह भी पढ़ेंः दरोगा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले 78 अभ्यर्थी जेले भेजे गए, नकल कराने वाले चार परीक्षा केंद्रों पर हुआ मुकदमा