इंडिया न्यूज, वाराणसी: Gyanvapi Case : ज्ञानवापी केस में आज कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की डेट 4 जुलाई को तय कर दी है।
कोर्ट में ज्ञानवाली मामले में करीब ढाई बजे सुनवाई शुरू हुई। इस दौरान सबसे पहले मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में सुनवाई को लेकर जिरह की। करीब शाम चार बजे तक ज्ञानवापी मामले में जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी कर ली गई। पर कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी रहेगी। कोर्ट ने चार जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि तय की है।
सोमवार को हुई सुनवाई में प्रतिवादी पक्ष ने वादी पक्ष की ओर से दाखिल मुकदमे के बिंदुओं पर अपनी बात कही। 52 पैरा के वाद में 36 पैरा तक प्रतिवादी पक्ष ने अपनी बात कही। अदालत में उनकी ओर से दो बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया। इसमें 1937 में सरकार बनाम दीन मोहम्मद मुकदमे की चर्चा हुई। इसके अलावा वादी पक्ष की ओर से कहा गया कि यह मुकदमा पांच महिलाओं ने किया है जबकि इसका प्रारूप लोक वाद जैसा है।
इसलिए यह मुकदमा सुनने योग्य नहीं है। इसके साथ ही वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय किरण सिंह की ओर से दाखिल मुकदमा में सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक 8 जुलाई की तिथि सुनवाई के लिए तय की है। इस मुकदमे में प्रतिवादी पक्ष ने मुकदमे की नकल की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत से बदतमीजी, धक्कामुक्की कर फेंकी गई स्याही