टॉप न्यूज़

Gyanvapi : ज्ञानवापी सर्वे में अब ASI टीम से दूर रहेंगे हिंदू और मुस्लिम पक्ष, प्रशासन ने देर रात की बैठक

India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi : उत्तर प्रदेश | सर्वेक्षण के सातवें दिन ASI (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) की एक टीम वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंच गई है। इसी के साथ ही थोड़ी देर में सर्वेक्षण का कार्य शुरु हो जाएगा। वहीं,मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे के दौरान अब हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोग एएसआई की टीम से दूर रहेंगे। नई व्यवस्था आज(गुरुवार) से लागू हो जाएगी। प्रशासन ने देर रात की बैठक में तय हुआ कि अगर हिंदू या मुस्लिम पक्ष के लोगों को अपनी बात एएसआई टीम से कहनी है तो वह सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में प्रवेश और निकास के समय ही उनसे बात कर सकेंगे।

बता दें, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच बढ़ती तल्खी को देखते हुए यह फैसला लिया। इसके साथ ही बुधवार को काशी विश्वनाथ धाम के पिनाक भवन में दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर नई व्यवस्था की जानकारी दी।

दोनों पक्ष एएसआई टीम से दूरी बनाकर रखें

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि किसी भी पक्ष की ओर से माहौल खराब करने वाला बयान नहीं आना चाहिए। वहीं, न्यायालय की लड़ाई को बाहर नहीं लाया जाए। साथ ही सामंजस्य के साथ न्यायालय के आदेश का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर प्रतिवादी पक्ष से जुड़े सभी लोग संयम रखें। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रशासन ने दोनों पक्षों को ताकीद की है कि सर्वे के दौरान वे एएसआई टीम से दूरी बनाकर रखेंगे।

अफवाहों से बचें सभी युवा

मडलायुक्त ने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र के युवाओं को समझाएं और उनपर ध्यान रखें। खासकर ये ध्यान रहे कि  युवा किसी के बहकावे में न आएं। नफरत फैलाने वाले भ्रामक संदेशों के प्रचार-प्रसार से बचनें को बोलें। अगर सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से नफरत, द्वेष, कटुता और सांप्रदायिक अफवाह फैलाने वाले संदेश आ रहे हैं तो उनसे भी दूर रहें। इसके साथ ही खुद भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का कोई मैसेज न भेजें, जिससे कानून व्यवस्था के लिए प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो।

सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही

प्रशासन द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो भ्रम फैला रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने ऑपरेशन दृष्टि के बारे में भी जानकारी और संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करके सीसी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया। इससे अपराध रोकने में मदद मिलेगी।

Also Read: Gyanvapi Case: मसाजिद कमेटी की आपत्ति के बाद ASI सर्वे की मीडिया कवरेज होगी या नहीं, आज आ सकता है आदेश

Aarti Bisht

आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago