इंडिया न्यूज, वाराणसी:
ज्ञानवापी मस्जिद केस में मंगलवार को कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच करीब दो घंटे तक बहस हुई। अब कोर्ट 11 मई यानि की बुधवार को सभी इस प्रकरण पर मंथन करेगी।
एक तरफ एडवोकेट कमिश्नर की ज्ञानवापी मस्जिद क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान बाधा आने को लेकर जज के समक्ष हिंदू पक्ष ने तहखाने का सर्वे कराने की मांग दोहराई है। इस मामले को लेकर मुस्लिम पक्ष ने सप्ताह भर का अदालत से और समय मांगा है।
ज्ञानवापी परिसर की कमीशन की कार्यवाही पर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई। वहीं सुनवाई के दौरान सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र अग्रिम सुनवाई के लिए 11 मई की तिथि मुकर्रर की है। वहीं सुनवाई के दौरान अदालत की ओर से जरूरत पड़ने पर खुद ही मौके पर जाने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ेंः आजम खां की जमानत हाईकोर्ट ने की मंजूर,बीते दिनों फैसला सुरक्षित कर लिया था