इंडिया न्यूज, वाराणसी:
शुक्रवार का दिन यानि की मुस्लिम कम्यूनिटी के लिए जुम्मे का दिन। इस दिन ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए सैलाब उमड़ा। परिसर में रोज की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही भीड़ नजर आई। इधर प्रशासन किसी भी स्थित से निपटने के लिए सर्तक था। इसके चलते सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
ज्ञानवापी क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी करने के नजरिए से परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। दरअसल एडवोकेट कमिश्ननर की कार्यवाही को लेकर परिसर को सीआरपीएफ के हवाले करने की प्रशासिनक तैयारी चल रही है ताकि यहां पर एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही बिना विवाद और बाधा के पूरी हो सके।
इस मामले में जिला प्रशासन ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी से परिसर में लगे सभी प्रकार के तालों की चाबी की मांग की है। चाबी मांगने के बाद से ही ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर गहमागहमी का दौर शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का तीन दिवसीय शिविर आज से, ट्रेन से उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी