India News (इंडिया न्यूज़), Gyanvapi News: आज जनपद न्यायाधीश वाराणसी के कोर्ट में पांच वादनी महिलाओं के केस में समेकित किये गये आठ मुकदमों में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका “कथित ज्ञानवापी मस्जिद के बजूखाने में प्रकट हुए संरक्षित (सील) शिवलिंग के श्रृंगार, राग, भोग, आरती, स्तवन, पूजन, दर्शन के बिन्दु पर सुनवाई है।
साथ में मुस्लिम पक्ष की याचिका ज्ञानवापी मस्जिद में चल रही पुरातात्विक सर्वेक्षण की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 सितंबर की अगली डेट फिक्स की है।