इंडिया न्यूज, मेरठ:
Haji Iqbal Assets Worth 10 Crores Seized: प्रदेश के वेस्ट यूपी के सबसे बड़े वाहन कबाड़ी शामिल हाजी इकबाल की आज मेरठ पुलिस ने 10 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। मेरठ पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। इकबाल ने लूट और चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाकर करोड़ों की अवैध संपत्ति खड़ी कर ली थी। इकबाल गैंगस्टर एक्ट में मेरठ जेल में बंद है।
मेरठ के सोतीगंज इलाके में रहने वाला हाजी इकबाल कबाड़ी पिछले 25 साल से चोरी के वाहन खरीदने का अवैध कारोबार करता था और वह कबाड़ी हाजी गल्ला के बाद मेरठ का दूसरा सबसे बड़ा कबाड़ी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कबाड़ी की संपत्ति की जांच कराई तो सामने आया कि इकबाल ने अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली है। पुलिस को जांच में 2 कोठियों के बारे में जानकारी मिली।
एक कोठी जो 3 मंजिला की है, उसकी कीमत आठ करोड़ और दूसरी कोठी की कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। इकबाल कबाड़ी और इसके बेटों पर चोरी के वाहन खरीदने, वाहन काटने व बेचने संबंधी 17 मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस की हाल में हुई छापामारी में इकबाल के गोदामों से 25 से अधिक वाहनों के इंजन बरामद किए गए थे।
हाजी इकबाल का सोतीगंज में वाहन काटने के गोदाम है। देहली गेट क्षेत्र के पटेलनगर में भी इस कबाड़ी ने अपने परिवार के नाम से 5 करोड़ में कोठी खरीदी। पुलिस के मुताबिक हाजी इकबाल का दिल्ली, हरियाणा व वेस्ट यूपी से चोरी व लूट के वाहनों को अलग-अलग स्थानों व गोदामों पर काटता था।