Meerut
इंडिया न्यूज,मेरठ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के मेरठ में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की 32 गाड़ियों सहित एक अरब की संपत्ति पुलिस ने चिह्नित कर ली है। पुलिस का दावा है कि 26 जगह संपत्ति मिली है। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही गैंगस्टर के तहत उनकी संपत्ति को पुलिस जब्त करेगी। वहीं पुलिस का दावा है, कि फरार याकूब और उनके बेटे इमरान समेत 5 लोगों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से होती थी मीट की पैकिंग
हापुड़ रोड पर 31 मार्च, 2022 को याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट की पैकिंग का काम चल रहा था। याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान और फिरोज समेत 17 लोगों को नामजद किया गया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने याकूब के परिवार पर दूसरा मुकदमा गैंगस्टर का दर्ज किया। पुलिस की घेराबंदी के बाद 28 नवंबर को फिरोज ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। संजीदा बेगम की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा दी। याकूब और इमरान सहित 5 आरोपी अभी फरार हैं।
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि गैंगस्टर 14(ए) के तहत याकूब की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी चल रही है। हॉस्पिटल, स्कूल समेत 26 जगह याकूब की संपत्ति मिली है। जिसकी कीमत लगभग एक अरब आंकी गई है। इसके साथ याकूब और उनकी कंपनी अल फहीम मीटेक्स कंपनी के नाम से 32 गाड़ी मिली हैं। उनको भी जब्त किया जाएगा।