डिया न्यूज: (Union Minister laid the foundation stone of 12 crore schemes) केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट(Ajay Bhatt) ने आज मंडी से लेकर नरीमन चौराहा काठगोदाम तक एनएच के अंतर्गत आने वाली सड़क का शिलान्यास किया है। साथ ही शहर में फ्लाईओवर बनाने को लेकर भी काम किया जा रहा है।
हल्द्वानी में नैनीताल सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट(Ajay Bhatt) ने आज मंडी से लेकर नरीमन चौराहा काठगोदाम तक एनएच के अंतर्गत आने वाली सड़क का शिलान्यास किया है। बता दें, 9 किलोमीटर सड़क की कुल लागत 12 करोड़ से अधिक है, जिसके डामरीकरण शिलान्यास आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया।
इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि लंबे समय से सड़क को ठीक करने की मांग थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी(PWD) के पास इसका बजट नहीं था। सड़क को ठीक करने के लिए एनएचएआई(NHAI) के जरिए पीडब्ल्यूडी(PWD) को पैसा ट्रांसफर कराया गया और आज सड़क डामरीकरण का शिलान्यास कर दिया गया है। उन्होंने कहा की शहर में फ्लाईओवर बनाने को लेकर भी काम किया जा रहा है। पहले फेज में 82 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, जिसके सर्वे का काम भी किया जा चुका है।
Also Read: Mussoorie Accident: मसूरी के पास स्कूटी खाई में गिरने से 27 वर्षीय युवक की मौत