इंडिया न्यूज, हापुड़:
Hapur Crime News राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ। इसमें एक तेज रफ्तार बस ने एक कार को पीछे से हिट कर दिया। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा गांव अनवरपुर के पास हुआ इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई और दो वर्ष के बच्चें समेत महिला और सात लोग घायल हो गए। मृतक के भाई ने बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं घटना के बाद बस मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया।
मृतक रतिराम (30 वर्षीय) गांव बिराण थाना हयिरवास जिला चुरू राजस्थान का रहने वाला था। मंगलवार को रतिराम गांव निवासी जानकार सूबेदार सतवीर सिंह की कार लेकर गांव वास चरोंण निवासी रामपाल के रिश्तेदार की मृत्यु होने के बाद अस्थियां विसर्जन करने के लिए रामपाल के परिवार से जुड़े लोगों के साथ गढ़ गंगा आए थे। बुधवार सुबह लौटते समय पिलखुवा थानांतर्गत ग्राम अनवरपुर के निकट एलिवेटेड रोड पर पीछे बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
रतिराम और रामपाल सिंह के अलावा कार में सवार कृष्ण, वीरेंद्र, संदीप उसकी पत्नी सीमा, दो साल का मासूम रिहान और राजेश घायल हो गए। रामपाल को छोड़कर अन्य सभी घायल अकबरपुर भिवानी हरियाणा निवासी हैं। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रतिराम को मृत घोषित कर दिया।