(Hardoi: Police disclosed the murder of the sweeper) हरदोई (Hardoi) के पाली थाना क्षेत्र के किलकिली गांव निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें मोबाइल प्रयोग के जरिए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में तीन दोस्तों ने सफाईकर्मी को मौत के घाट उतारा था। जिनको पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि बीती 1 मार्च को पाली थाना क्षेत्र के किलकिली गांव निवासी सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार सफाई का कार्य करने के लिए शाहाबाद क्षेत्र के सुहागपुर गया था। लेकिन घर वापस नहीं आया, सुमित के परिजनों ने काफी खोजबीन की पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद 7 मार्च को सुमित का शव पचदेवरा थाना क्षेत्र में उमरिया कला गांव के निकट गर्रा नदी में उतराता मिला था। परिजनों ने शव की पहचान सुमित कुमार के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि सुमित कुमार की हत्या की गई।
गले पर रस्सी के निशान मिले थे। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पाली थाने में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने कई टीमें गठित की थी। इसी क्रम में पुलिस ने विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच की, जिसमें ज्ञात हुआ कि मृतक सुमित कुमार का मोबाइल फोन का प्रयोग पचदेवरा थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी बालस्टर द्वारा किया जा रहा था। जांच के दौरान प्रकाश में आए व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम घर पहुंची। जिसमें सुमित का मोबाइल प्रयोग करने वाले बालस्टर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बालस्टर के पास से सुमित का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस टीम ने पकड़े गए बालस्टर पुत्र राधेश्याम से कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आया कि एक मार्च की शाम को बालस्टर, सर्वेश पुत्र हरिराम गांव में ही स्थित देसी शराब के ठेके पर शराब पी रहे थे, जहां पर सुमित कुमार भी शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी, गाली गलौज व मारपीट हो गई। जिसके बाद बालस्टर सुमित की साइकिल को लेकर गांव के ही रामवीर पुत्र सिरदार के घर आ गया, जहां सुमित अपनी साइकिल लेने पहुंचा तो बालस्टर ने सुमित का मोबाइल फोन छीन लिया। बालस्टर, सर्वेश और रामवीर ने सुमित को मार कर शव को नदी में फेंकने की योजना बनाई।
जिसके बाद तीनों आरोपियों ने सुमित को अपने साथ नदी के किनारे खेत में ले जाकर जानवरों को रोकने के लिए खेत में बंधी डोरी को निकालकर तीनों ने जान से मारने की नियत से डोरी को सुमित के गले में डाल कर कस दिया। जिससे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों आरोपियों ने मृतक की जेब से 520 रुपए निकाल कर शव को नदी में फेंक दिया। जिसके बाद दूसरे दिन बालस्टर ने सुमित की साइकिल उठाकर खेत में झाड़ियों में फेंक दी। 520 रुपए की तीनों आरोपियों ने शराब पी और घर चले गए। हत्या में शामिल सर्वेश व रामवीर को भी पुलिस ने ग्राम पिपरिया से गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि विगत 7मार्च को उमरिया कलां के पास गर्रा नदी में एक युवक का शव मिला था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई जिसके खुलासे के लिए एसपी ने कई टीमों का गठन किया। मोबाइल के आधार पर पुलिस ने बालस्टर को गिरफ्तार किया। जिसने अपने साथियों सर्वेश व रामवीर के साथ शराब के नशे में हत्या कर शव फेंका था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
READ MORE: Gorakhpur में विकास के नए पंख लगाने आ रही हैं पेप्सिको प्लांट, डेढ़ हजार लोगो को मिलेगा रोजगार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…