Hardoi: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि पुलिस अपने अच्छे कामों को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। लेकिन हरदोई जिले से पुलिस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो वर्दी पर को शर्म से झुका दे रहा है। दरअसल जनपद के एक थाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे ड्यूटी पर तैनात दरोगा का शराब पीते हुए नजर आ रहे है। ये तस्वीर ये बताने में काफी है कि एक तरफ एसपी राजेश द्विवेदी विभिन्न ऑपरेशन चलाकर अपराधियों पर लगाम लगाने की बात कह रहे है दूसरी ओर दारोगा साहब ही वर्दी में शराब का सेवन करते नजर आ रहें है।
आपको बता दें कि जनपद में इन दिनों एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सुरंग सक्रिय है और इसके माध्यम से अपराधियों की धरपकड़ का दावा किया जा रहा है। ऑपरेशन सुरंग के तहत एक दरोगा सुरंग में घुसकर ही जाम छलका रहा है, तो फिर कैसे लूट की घटनाओं को रोकने में पुलिस कामयाब होगी। यह वीडियो इस बात की पोल खोल रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है. प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जाएगी. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दारोगा शराब का सेवन करते समय अपनी पी -कैप का ख्याल रखा। शराब पीने के दौरान दरोगा ने अपनी पी कैप को खोखे में रखे भगोने के बीच सुरक्षित रख दिया।
पूरा मामाला नुमाइश चौराहा पर तैनात टीएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान से संबंधित है जहां दारोगा जी को अपनी वर्दी और स्टार्स का भी ख्याल नही रहा। जब इस संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Hardoi : MLC Election में मिली करारी शिकस्त पर बोले अखिलेश, बीजेपी कोई भी चुनाव बिना धांधली नहीं जीत सकती
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…