Haridwar
इंडिया न्यूज, हरिद्वार (Uttarakhand): उत्तराखंड के पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भारत में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
नोटिस देकर मांगा जवाब
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद अब हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने बिलावल भुट्टो को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है।
डाक के माध्यम से भेजा गया नोटिस
उन्होंने बिलावल भुट्टो के जवाब न देने पर उनके विरुद्ध भारत के सक्षम न्यायालय और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है। बिलावल भुट्टो को डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। बिलावल भुट्टो की पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के विरोध में पिछले दिनों उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। जगह-जगह पाकिस्तान के साथ बिलावल भुट्टो का पुतले जताए गए थे।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को देश का अपमान बताया था। पीएम मोदी केवल भारत के नहीं बल्कि पूरे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। बिलावल भुट्टो का इस प्रकार का बयान हमारे देश के लोगों का अपमान है। कहीं न कहीं इस प्रकार का बयान जो पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति है। पाकिस्तान की हालत पस्ता है। वहां की अर्थव्यवस्था खोखली हो गई है। पाकिस्तान जिस प्रकार से बरबादी की कगार पर पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस के बाद बर्फबारी होने की उम्मीद, मसूरी के कंपनी गार्डन में बिछी पाले की सफेद चादर