India News UP (इंडिया न्यूज़), Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए 3 जुलाई के हादसे में कई परिवार टूट कर बिखर चुके हैं। इस भीषण हादसे में 123 लोगों ने जान गवाई है। पीड़ित परिवारों के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है। साथ ही मंत्री ने यह भी कहा है कि इस मदद की पहल भोले बाबा को पीड़ितों के लिए करनी चाहिए थी। हर परिवार में से एक व्यक्ति को यूपी सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी दिलवा देनी चाहिए। जानकारी के लिए आपके बता दें की यूपी सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है।
Read More: UP Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक में लगी आग, दो युवक समेत एक महिला की मौत
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी थी। इसके साथ ही उन्होंने घायलों से मुलाकात भी की। केंद्रीय मंत्री द्वारा पीड़ित परिवारों को हर मुमकिन मदद करने का आश्वासन भी दिया गया। इस मामले में अभी भी कार्यवाई चल रही है, मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर के अलावा पुलिस ने और 9 लोगों की गिरफ्तारी की है। SIT रिपोर्ट आने के बाद SDM, CO, तहसीलदार समेत 6 और अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।
Read More: Amethi Accident: अज्ञात वाहन से टकराई बस, 5 लोगों की मौत और 11 घायल