India News (इंडिया न्यूज़), Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को ही जैसे हिला कर रख दिया है। हादसे में इतने लोग घायल और मारे गए हैं कि अस्पताल लाशों से भर गया। जानकारी के मुताबिक जिले के सिंकदराराऊ कस्बे में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में सभी काम रोजाना की तरह हो रहे थे, सबकुछ सामान्य था। सारे मेडिकल स्टाफ दिनचर्या के अनुसार मेडिकल काम में व्यस्त थे, पर एकदम से इस हादसे ने जैसे सबकुछ तितर-बितर कर दिया और झटके में पूरा माहौल बदल गया। आपको बता दें, हादसे के बाद मौके पर एक डॉक्टर, 3 नर्स, एक फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय ने परिस्थिति को संभालने में जी-जान लगा दी। उन्होंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर सीमित संसाधनों के साथ अपने कार्यों के में लग गए। यह उनके लिए भी आसान नहीं था।
Read More: CM Yogi: यूपी में पार्किंग एरिया पर योगी का बड़ा एक्शन
इस भयानक हादसे के बाद अस्पताल में घायलों के लिए जगह कम पड़ गई थी। कितनों ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। लोगों के लिए बेड जब कम पड़ गए तो उन्हें जमीन पर रखना पड़ा। अस्पताल में परिस्थिति को संभालना किसी जंग से कम नहीं था, घायलों के साथ-साथ उनके रोते-बिलकते परिजनों को भी स्टाफ संभाल रहे थे। हालात इतने बिगड़ गए थे कि यह समझना मुश्किल हो रहा था की कौन जिंदा है कौन गुजर गया। अस्पताल प्रशासन को मदद के लिए बाकि अस्पतालों से लोगों को बुलाना पड़ा। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया है।
Read More: UP Weather: मौसम विभाग ने 60 जिलों में किया अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना