होम / Hathras Stampede: SIT रिपोर्ट के बाद योगी सरकार का बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

Hathras Stampede: SIT रिपोर्ट के बाद योगी सरकार का बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : July 9, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़) Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में एक और बड़ी खबर आ रही है। इस मामले में योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 300 पन्नों की SIT रिपोर्ट के बाद अब SDM-CO समेत कुल 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। SIT रिपोर्ट में इन अधिकारियों की लापरवाही का खुलासा हुआ था, जिससे यह कड़ा कदम उठाया गया। जानकारी के मुताबिक इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने 300 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की, जिसमें विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में गंभीर लापरवाही पाई गई।

Read More: Terror Attack: कठुआ में हुआ आतंकी हमला, उत्तराखंड के 5 जवान शहीद

125 लोगों का बयान हुआ दर्ज

आपको बता दें की इस रिपोर्ट में कुल 125 लोगों का बयान भी दर्ज किया गया था, जिसमें DM ,SP, SDM और CO का बयान भी शामिल है। निलंबित किए गए अधिकारियों से पूछताछ की प्रक्रिया भी की जाएगी, इनमें पुलिस प्रशासन के साथ-साथ तहसीलदार, स्थानीय SDM, CO, चौकी इंचार्ज और कुछ इंस्पेक्टरों को घेरा गया हैं। आगे, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि जनता की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा सर्वोपरि है, और ऐसे मामलों में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Read More: Noida Police: युवक को बचाने नाले में कूद पड़ा पुलिसकर्मी, VIDEO वायरल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox