होम / He Died due to Deteriorating Health while Visiting Vrindavan : ब्रज की होली में दो श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

He Died due to Deteriorating Health while Visiting Vrindavan : ब्रज की होली में दो श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

• LAST UPDATED : March 12, 2022

He Died due to Deteriorating Health while Visiting Vrindavan

इंडिया न्यूज, वृंदावन : He Died due to Deteriorating Health while Visiting Vrindavan वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध श्रीबांकेबिहारी मंदिर (Sri Banke Bihari temple) में शनिवार को भीड़ के चलते एक महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं एक बुजुर्ग ने हार्टअटैक से दम तोड़ दिया। मंदिर परिसर मे दो लोगों की मौत से गमगीन माहौल हो गया।

होली पर उमड़ रही भीड़

ब्रज में होली का पर्व मनाने के लिए देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को सुबह से ही भीड़ का दबाव है। मुंबई की 60 वर्षीय मधु अग्रवाल भी कुछ महिलाओं के साथ ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंची थी। मंदिर में भीड़ के अधिक दबाव के चलते उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश होकर मंदिर परिसर में ही गिर गईं। मंदिर के सुरक्षाकर्मी अन्य श्रद्धालुओं की मदद से उनको बाहर लेकर आए। पुलिसकर्मियों के सहयोग से उनको जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शुगर की मरीज थी मृतक महिला

जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि मरीज काफी गंभीर स्थिति में थी। हमने प्राथमिक उपचार भी दिया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया। इसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के साथ की महिलाओं ने बताया कि मधु अग्रवाल शुगर से पीड़ित थीं।

बरसाना में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

बरसाना में लठामार होली पर आए 65 वर्षीय श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। पंजाब के पठानकोट निवासी चरण दास परिवार के साथ शुक्रवार को बरसाना आए थे।
लठामार होली खत्म होने के बाद वह परिवार के साथ राधारानी के दर्शन के लिए मंदिर गए, जहां भीड़ में उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों ने उनको मंदिर के बाहर ही बैठा दिया और दर्शन करने चले गए। परिजन लौटकर आए तो चरण दास की मौत हो चुकी थी। परिजन मृतक के शव को अपने साथ पठानकोट ले गए।

Read More : Lathmar Holi 2022 Preparation in Nandgaon : इस प्रकार नंदगांव हो रहा होली को तैयार, टेसू के फूलों से सराबोर होंगे हुरियार

Also Read : Holi Bundeli Phag in Month of Phagun Color Gulal : जाने क्यों होली में बेहद खास है बुंदेली फाग, एक माह पहले ही उड़ने लगता है गुलाल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox