होम / Health News: यूपी में टेलीमेडिसिन और टेली रेडियोलॉजी का होगा विस्तार, डिप्टी CM ने दिए निर्देश

Health News: यूपी में टेलीमेडिसिन और टेली रेडियोलॉजी का होगा विस्तार, डिप्टी CM ने दिए निर्देश

• LAST UPDATED : October 21, 2022

Health News:

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh) । ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग अहम कदम उठाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेली रेडियोलॉजी व टेली मेडिसिन की सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है। इससे मरीजों को शहर के बड़े अस्पतालों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह आसानी से मिल सकेगी।

अभी 250 CHC में टेलीमेडिसिन की सुविधा

अभी प्रदेश के 250 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध है। इनकी संख्या बढ़ाने का खाका तैयार किया जा रहा है। 361 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीरेडियोलॉजी की सेवा संचालित की जा रही है। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन व टेली रेडियोलॉजी की सुविधा बढ़ाई जाएगी। इससे मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। भाग दौड़ में मरीजों को अधिक समय नहीं बेकार होगा।

डॉक्टरों के मुताबिक टेलीमेडिसिन में मरीज विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। जिन विधाओं को विशेषज्ञ डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं हैं, वे जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पा सकेंगे। वहीं टेली रेडियोलॉजी में मरीज जांच रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञ डॉक्टरों क सलाह पा सकेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बावत लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। प्रदेश के कुछ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को टेलीमेडिसिन और टेलीरेडियोलॉजी से जोड़ने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। इसका खाका तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। इससे जिला स्तरीय अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का दबाव कम होगा। – बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री

फैक्ट फाइल
वर्ष                     टेली रेडियोलॉजी के लाभार्थी              टेलीमेडिसिन के लाभार्थी
2019-20            369389                                 183122
2020-21            322388                                 338489
2021-22            269259                                 446750

यह भी पढ़ें:मां की उम्र की चाची से भतीजे का हुआ प्यार, दिल दहला देगी ये कहानी

यह भी पढ़ें- प्रदेश भर में करीब 7500 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे, 15 नवंबर तक शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Connect Us Facebook | Twitter

Tags:

Health News
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox