इंडिया न्यूज, वाराणसी:
वाराणसी के विख्यात काशी विश्वेश्वर नाथ और उसकी प्रांगण की ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई दिनो इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है। इस क्रम में हुई नवीनतम सुनवाई में मंदिर पक्ष के अधिवक्ता ने अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा और मस्जिद के अस्तित्व पर सवाल उठाए। न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की कोर्ट में इस प्रकरण में अब अगली सुनवाई दस मई को होगी।
हाई कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान मंदिर पक्ष की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर को तोड़कर वहां पर मस्जिद बनाई गई है।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सभी पक्ष मौजूद रहे और मंदिर पक्ष के अधिवक्ता की ओर से परिसर की स्थिति को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई तो वहीं दूसरी ओर न्यायमूर्ति की ओर से भी साक्ष्यों को लेकर भी चर्चा हुई। इसके अलावा न्यायमूर्ति पाडिया ने आगे आयुक्त द्वारा स्थल के निरीक्षण के बारे में भी पूछताछ की।
यह भी पढ़ेंः फिर डराने लगी कोरोना की बढ़ती रफ्तार, एक दिन में नए केस 3000 के पार