इंडिया न्यूज, इलाहाबाद :
High Court Lawyers Will Not do Any Work in Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमों की सुनवाई समय से न हो पाने पर वकीलों में काफी नाराजगी है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) की कार्यकारिणी ने सोमवार को इस मामले को लेकर बैठक की। तय हुआ कि मंगलवार यानी 10 मई को हाईकोर्ट के वकील अदालत में कोई काम नहीं करेंगे। पारित प्रस्ताव में कहा है कि 13 मई को कार्यकारिणी की फिर से बैठक होगी और इस बीच अगर इस सिस्टम में कोई सुधार नहीं हुआ तो उस दिन आगे की कार्रवाई पर बार एसोसिएशन निर्णय लेगा। ( High Court Lawyers Will Not do Any Work in Court)
बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित कर चीफ जस्टिस से अनुरोध किया है कि वह अपने सिस्टम में बदलाव लाएं ताकि केसों की सुनवाई समय से हो सके। कार्यकारिणी की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव प्रदेश के वादकारियों को समय से न्याय मिले। वकीलों की मांग है कि पहले की तरह हाईकोर्ट में बेंच का रोटेशन हर दो से ढाई माह के बीच में होते रहना चाहिए।
वकीलों का कहना है कि मुकदमे करनेवाले सुबह-शाम फोन करके अपने केस की सुनवाई को लेकर पूछते रहते हैं और वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि उसका मुकदमा कब कोर्ट में लगेगा। इन्हीं परेशानियों को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शनिवार 7 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था। उसमें मीडिया के माध्यम से हाईकोर्ट के वकीलों की परेशानियों को उजागर किया गया था।
( High Court Lawyers Will Not do Any Work in Court)
यह भी पढ़ेंः तालाब में डूब रहे बड़े भाई को बचाने के छोटे ने गवां दी जान