होम / Hindi Books, Invited for the Award : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, साहित्यिक संस्थानों से संस्तुति आमंत्रित की गई

Hindi Books, Invited for the Award : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, साहित्यिक संस्थानों से संस्तुति आमंत्रित की गई

• LAST UPDATED : April 27, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Hindi Books, Invited for the Award : उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा 38 विषयों पर वर्ष 2021 में प्रकाशित हिंदी की मौलिक पुस्तकें पुरस्कार के लिए आमंत्रित की गई हैं। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले सम्मानों के लिए साहित्यिक संस्थानों से संस्तुति आमंत्रित की गई हैं। (Hindi Books, Invited for the Award)

23 मई 2022 के बाद प्राप्त संस्तुति पर विचार नहीं किया जाएगा। पुरस्कारों से संबंधित अन्य जानकारी संस्थान की वेबसाइट www.uphindisansthan.in पर उपलब्ध है। वेबसाइट से ही निर्धारित प्रपत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है।

इन श्रेणियों में मिलेगा सम्मान (Hindi Books, Invited for the Award)

इन सम्मानों में भारत भारती सम्मान, लोहिया साहित्य सम्मान, हिंदी गौरव सम्मान, महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, अटल बिहारी वाजपेई साहित्य सम्मान, साहित्य भूषण, लोक भूषण, कला भूषण, विद्या भूषण, विज्ञान भूषण, पत्रकारिता भूषण, प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण, बाल साहित्य भारती सम्मान, हिंदी विदेश प्रसार सम्मान, पुरुषोत्तम दास टंडन सम्मान के लिए साहित्यकारों / संस्थानों से संस्तुति आमंत्रित हैं।

संस्तुति प्रपत्र के साथ संस्तुतिकर्ता का नाम व पता, फोन नंबर और जिसके नाम की संस्तुति की जा रही है उसका जीवन वृत्त संपर्क सूत्र संलग्न होना अनिवार्य है। एक संस्तुति प्रपत्र पर एक साहित्यकार के नाम की संस्तुति ही मान्य होगी।

(Hindi Books, Invited for the Award)

यह भी पढ़ेंः रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox