होम / Hindu Gaurav Diwas: कल्याण सिंह की पुण्य तिथि से हिंदुत्व को धार देगी बीजेपी, अलीगढ़ पहुंचेंगे अमित शाह और योगी

Hindu Gaurav Diwas: कल्याण सिंह की पुण्य तिथि से हिंदुत्व को धार देगी बीजेपी, अलीगढ़ पहुंचेंगे अमित शाह और योगी

• LAST UPDATED : August 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Hindu Gaurav Diwas: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्य तिथि पर बीजेपी 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाने जा रही है। सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री और कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह पूरे राज्य में ‘देश के प्रति उनके योगदान के लिए’ जाने जाते थे। स्वर्गीय कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन हिंदू गौरव दिवस के रूप में  नुमाइश मैदान पर किया जाएगा। इसमें गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री कार्यक्रम में भाग लेकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह बताते हैं

कल्याण सिंह के बेटे और बीजेपी सांसद राजवीर सिंह बताते हैं कि, “अब से, हम पिता की याद में हर साल 21 अगस्त को हिंदू गौरव दिवस मनाएंगे। इसके साथ ही वह बताते हैं कि हमने अलीगढ़ में रामघाट रोड का नाम बदलकर रामघाट-कल्याण मार्ग करने का भी प्रस्ताव रखा है। जिसको लेकर चार लेन सड़क के रूप में विकसित करने के लिए 517 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार चाहती है कि स्कूली छात्र कल्याण सिंह के जीवन के बारे में जानें, जिनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था।

ये 18 मंत्री भी होंगे शामिल

  • मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार स्मृति जुबिन इरानी
  • प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
  • मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर
  • मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य
  • मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन तथा राजनैतिक सुरक्षा विभाग धर्मपाल सिंह
  • मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जयवीर सिंह
  • मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद
  • मंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रौनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग योगेन्द्र उपाध्याय
  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह
  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डा0 अरूण कुमार सक्सेना
  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर
  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग कपिलदेव अग्रवाल
  • राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेन्द्र कश्यप
  • राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग बलदेव सिंह औलख
  • राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी)
  • राज्यमंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग मयंकेश्वर शरण सिंह
  • राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग रजनी तिवारी
  • राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम

Also Read: Kanpur News: देवकी नंदन ठाकुर का बड़ा बयान, बोले- ज्ञानवापी की तरह मथुरा व आगरा मस्जिदों की भी जांच…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox