इंडिया न्यूज, लखनऊ: Hindu leader Kamlesh Tiwari’s wife Kiran : हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कट्टरपंथी लोगों ने कर दी थी। अब कमलेश तिवारी की पत्नी किरन ने कहा कि उनको धमकी भरा पत्र मिला है। किरन ने कहा कि उनकी और परिवार की जान को खतरा है। पूरा परिवार डरा हुआ है। किरन ने मांग की है कि उनका केस प्रयागराज में चल रहा है। वहां सफर बहुत लंबा हो जाता है। सुरक्षा के दृष्टिगत केस की सुनवाई लखनऊ में हो।
शनिवार सुबह डीसीपी पश्चिम शिवासिम्पी चन्नपा, एसीपी चौक आइपी सिंह, एसीपी कैसरबाग योगेश कुमार, इंस्पेक्टर नाका और खुफिया विभाग के अधिकारी किरन तिवारी के खुर्शेदबाग स्थित घर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने किरन से बात की और उनके बयान दर्ज किए।
एसीपी योगेश कुमार ने बताया कि पत्र को देखा गया दो पन्ने का है। ऐसा ही हूबहू पत्र वर्ष 2019 में भी किरन के घर मिला था। उस मामले में मुकदमा नाका कोतवाली में दर्ज है। इस पत्र को विवेचना में शामिल किया गया है। पत्र के साथ ही आरोपित ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट की कापी और सिविल इंजीनियरिंग की मार्कशीट भेजी है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, किरन के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किरन ने किसी पर आरोप लगाने से इंकार किया है। उनका कहना है कि ऐसे पत्र आतंकियों के ही आते हैं।
यह भी पढ़ेंः सरकार के निर्देश के बाद भी मनमर्जी की ब्रांडेड दवाईयां लिख रहे डाक्टर
Connect With Us : Twitter | Facebook |
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…