India News UP (इंडिया न्यूज़),Holi 2024: देशभर में होली का त्यौहार शुरू हो चुका है। हर कोई इस रंगों के त्यौहार में झुम रहा हैं। वहीं आज होलिका दहन भी है और कल यानि 25 मार्च को होली। लेकिन इस बीच कुछ लोग होली के रंग में भंग डालने से पिछे नहीं रहते और हुड़दंग मचाते हैं। ऐसे लोगों के लिए यूपी पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। बता दें की होली के शुभ अवसर पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस सख्त एक्शन लेगी। मेरठ पुलिस ने तो होली के अवसर पर अश्लील, आपत्तिजनक गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत पहले ही दे दी है।
इसके साथ ही बता दें की सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक मेसेज, फोटो, कमेंट, बैनर, पोस्टर जैसे और भी इससे जुड़े चीजे अपलोड नहीं किए जा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति, ग्रुप, संस्था या ग्रुप एडमिन या बाकी सोशल मीडिया इलेक्ट्रानिक संसाधन जैसे मोबाईल, कंप्यूटर, फेसबुक, ई-मेल, व्हाट्सएप जैसे संचार साधनों पर किसी दल, धर्म, जाति, सम्प्रदाय, संस्था व्यक्ति विरोधी एवं आम लोगों की भावना भड़काने व कानून व्यवस्था के खिलाफ कंटेंट अपलोड नहीं करेगा। ऐसा करने वालों पर पुलिस सख्त कड़ी कार्रवाई करेगी।
लखनऊ में डीजीपी ने होलिका दहन की जगहों से लेकर जुलूस मार्गों पर पुलिस प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के लिए भी निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा है कि कहीं भी कोई नई परंपरा शुरू न हो। होली और रमजान के महिने के कार्यक्रम में कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी न होने पाए। डीजीपी ने कहा कि हर छोटी जानकारी व घटना को पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों में धर्मगुरुओं, कार्यक्रम/जुलूस के आयोजकों, शांति समितियों व संभ्रांत नागरिकों से समन्वय बनाकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जाएगी। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। इसके साथ ही बता दें की जुलूस मार्गों पर छतों पर भी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी और हुड़दंग मचाने वालों को नहीं बक्शा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: बसपा की पहली लिस्ट आई, देखिए कौन कहां से लड़ेगा
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…