होम / Holi Preparations Begin in Kanpur : होलिका दहन 17 मार्च, गंगा मेला 23 मार्च को, गंगा मेला में 3 टाइम पानी सप्लाई

Holi Preparations Begin in Kanpur : होलिका दहन 17 मार्च, गंगा मेला 23 मार्च को, गंगा मेला में 3 टाइम पानी सप्लाई

• LAST UPDATED : March 12, 2022

इंडिया न्यूज, कानपुर:

Holi Preparations Begin in Kanpur : कानपुर में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर शनिवार को डीएम नेहा शर्मा ने विभिन्न होली समितियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। सभी समितियों से तैयारियों में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया। लोगों ने बताया कि लटकते हुए बिजली के तार किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में डीएम ने तत्काल निर्देश दिए कि शहर में लटकते तारों को दुरुस्त किया जाए। इस साल होलिका दहन 17 मार्च को होगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी। जबकि गंगा मेला 23 मार्च को होगा। (Holi Preparations Begin in Kanpur)

होली में पानी की कमी न हो (Holi Preparations Begin in Kanpur)

डीएम ने निर्देश दिए कि होली में पानी की कमी न हो, इसके लिए पहले ही जलकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। रंग खेलने वाले दिन और गंगा मेला में 3 टाइम पानी सप्लाई किया जाए। बड़े होली के कार्यक्रम स्थल पर सफाई के साथ ही जलभराव की समस्या भी वक्त रहते दूर कर ली जाए। केस्को और दक्षिणाचंल के सबस्टेशन में गैंग की उपस्थिति रहे। जलकल बैकअप में जनरेटर रखे।

2मार्च को होगा गंगा मेला (Holi Preparations Begin in Kanpur)

डीएम ने निर्देश दिए कि हटिया गंगा मेले के रूट में लटकते बिजली के तारों को कसा जाए। जुलूस के साथ बिजली गैंग और एंबुलेंस भी पूरे समय मौजूद रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और एंबुलेंस को एक्टिव मोड पर रखें। डीएम ने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपनी मौजूदगी में थानों में होने वाली बैठकों का आयोजन कराएं और पहले से सभी इंतजाम फाइनल कर लें। बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, सभी एसडीएम, नगर निगम, केस्को और जलकल के अधिकारी भी मौजूद रहे।

(Holi Preparations Begin in Kanpur)

Also Read : Formation Of Government In UP : रविवार दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, वहां पर तय होगा कि यूपी में कब नई सरकार का गठन होगा

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox