इंडिया न्यूज, कानपुर:
Holi Preparations Begin in Kanpur : कानपुर में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर शनिवार को डीएम नेहा शर्मा ने विभिन्न होली समितियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। सभी समितियों से तैयारियों में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा गया। लोगों ने बताया कि लटकते हुए बिजली के तार किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में डीएम ने तत्काल निर्देश दिए कि शहर में लटकते तारों को दुरुस्त किया जाए। इस साल होलिका दहन 17 मार्च को होगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी। जबकि गंगा मेला 23 मार्च को होगा। (Holi Preparations Begin in Kanpur)
डीएम ने निर्देश दिए कि होली में पानी की कमी न हो, इसके लिए पहले ही जलकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। रंग खेलने वाले दिन और गंगा मेला में 3 टाइम पानी सप्लाई किया जाए। बड़े होली के कार्यक्रम स्थल पर सफाई के साथ ही जलभराव की समस्या भी वक्त रहते दूर कर ली जाए। केस्को और दक्षिणाचंल के सबस्टेशन में गैंग की उपस्थिति रहे। जलकल बैकअप में जनरेटर रखे।
डीएम ने निर्देश दिए कि हटिया गंगा मेले के रूट में लटकते बिजली के तारों को कसा जाए। जुलूस के साथ बिजली गैंग और एंबुलेंस भी पूरे समय मौजूद रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी और एंबुलेंस को एक्टिव मोड पर रखें। डीएम ने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपनी मौजूदगी में थानों में होने वाली बैठकों का आयोजन कराएं और पहले से सभी इंतजाम फाइनल कर लें। बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, सभी एसडीएम, नगर निगम, केस्को और जलकल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
(Holi Preparations Begin in Kanpur)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…