(Braj Holi festival celebrated for the first time in Deoband): इस साल देवबंद (Deoband) में पहली बार होली (Holi Special) का कार्यक्रम (Program) मनाया जा रहा है। राधा रानी (Radha Rani) के गीतों पर झूमे रहे सभी देवबंदवासी।
इस साल देवबंद में पहली बार होली का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। राधा रानी के गीतों पर झूमे रहे सभी देवबंदवासी।
दरअसल, इस साल राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने होली के कार्यक्रम का आयोजन कराया है। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने होली उत्सव का आनंद लिया।
सभी ने होली गीतों पर नाच गाना किया। साथ ही राधा रानी के गीतों पर भी झूमे लोग। देवबंद के लोगों के लिए इस साल की होली खास थी। क्युकी इस साल पहली बार होली का कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
रंगो के पर्व होली पर सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनाएं। स्थानीय लोगों के कहा कि आज हमारे लिए बहुत खास दिन है। इस दिन के बारे में हमने नहीं सोचा था। ऐसे सबको देख कर हम बहुत खुश है।
इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, एडीजी राजीव सब्बरवाल, डीएम अखिलेश सिंह और एसएसपी विपिन ताड़ा समेत आला अधिकारी व जनप्रतिनिधि कार्यक्रम भी शामिल रहे।