इंडिया न्यूज, संभल (UP in Crime) : संभल में एक युवक ने जिला अस्पताल में दवा मिलने में देरी होने पर आग लगा दी। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी युवक पर डीएम मनीष बंसल ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की कार्रवाई की है।
28 जून की सुबह जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी। इसमें सारा सामान जलकर राख हो गया था। समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया था। इस घटना में काफी छानबीन और सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज से पता चला था कि अस्पताल के जनरल वार्ड में आग खुद से नहीं लगी थी, बल्कि नखासा थाना क्षेत्र के तुतीर्पुर इल्हा गांव निवासी राजा अंसारी ने लगाई थी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ किया। इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह 28 जून की सुबह दवा लेने जिला अस्पताल पहुंचा था, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी उसे दवा नहीं मिली। इसी अव्यवस्था से वह गुस्से में आया और तीसरी मंजिल पर पहुंचकर जेब से लाइटर निकालकर आग लगा दी। पुलिस प्रशासन ने आरोपी को जेल भेजने के बाद उस पर एनएसए की कार्रवाई के लिए साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी में युवती की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, हालत गंभीर
यह भी पढ़ेंः आजादी के अमृत महोत्सव : ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पांच से 15 अगस्त तक नि:शुल्क प्रवेश
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर ने पांच सालों में विकास की लगाई लंबी छलांग : सीएम योगी, पहचान को मोहताज शहर पूरे देश में बिखेर रहा चमक
यह भी पढ़ेंः हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश, महानगर व जिला इकाइयां भंग
Connect With Us : Twitter | Facebook