Human Trafficking Case In Kanpur
पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, नौकरी की तलाश में भटक रहे कानपुर के नौबस्ता रवींद्र नगर निवासी 30-वर्षीय सुरेश मांझी को विजय (मछरिया गुलाबी बिल्डिंग निवासी) नामक शख्स ने काम दिलवाने के बहाने उसे बुलवाया था, और झकरकटी पुल के नीचे बंधक बना लिया था, और फिर पीट-पीटकर उसके हाथ-पैर के पंजे तोड़ दिए। इसके बाद विजय ने उसकी आंखों में केमिकल डालकर उसे अंधा कर दिया। गैंग लीडर ने दो महीने पहले सुरेश को आरोपी विजय के साथ ही कानपुर भेज दिया। तभी से विजय उसे शहर में ही भूखा-प्यासा रखकर भीख मंगवा रहा था।
DCP साउथ प्रमोद कुमार ने कहा कि मामले में तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है, और जांच के लिए टीम बनाई गई है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है, और जांच की जिम्मेदारी ACP गोविन्दनगर को सौंपी गयी है। विजय की तलाश शुरू कर दी गई है और एक पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें: कुत्ते की मौत से युवती को लगा गहरा सदमा, पानी की टंकी से लगा दी छलांग
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का दावा- ‘आप की सरकार बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति’
यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR में खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण के चलते नोएडा में 1 से 8 तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज