Kanpur
इंडिया न्यूज, Kanpur (Uttar Pradesh): कोरोना काल खत्म होने के बाद आईटी कानपुर में भी नौकरियों का बूम शुरू हो चुका है। देश के टॉप आईआईटी संस्थानों में प्लेसमेंट ड्राइव चल रहा है। मंदी और छंटनी के बीच IIT कानपुर के छात्र को रिकॉर्ड 4 करोड़ के ऑफर मिला है।
इस बार कानपुर आईआईटी में हुए प्लेसमेंट में 72 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 33 आईआईटियंस को एक करोड़ सालाना से ज्यादा के पैकेज ऑफर किए हैं। सबसे बड़ा पैकेज 1.90 करोड़ सालाना यानी लगभग 16 लाख रुपये प्रति माह का ऑफर किया गया है।
प्लेसमेंट के पहले ही दिन बने नए रिकार्ड से उत्साहित संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि इस साल 72 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिल चुके हैं। वहीं पिछले साल 47 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले हुए थे।
यह भी पढ़ें: यूपी भाजपा अध्यक्ष बोले- दंगाई आजम के आंसू पोछने गए जयंत, मगर मुजफ्फरनगर दंगों को भुला दिया