होम / Illegal Drinking Accident in Farurkhabad Update : शराब से पशु व्यापारी समेत तीन की मौत

Illegal Drinking Accident in Farurkhabad Update : शराब से पशु व्यापारी समेत तीन की मौत

• LAST UPDATED : March 3, 2022

Illegal Drinking Accident in Farurkhabad Update

Illegal Drinking Accident in Farurkhabad Update

इंडिया न्यूज, फर्रुखाबाद :
Illegal Drinking Accident in Farurkhabad Update यूपी के फरुर्खाबाद ( Farurkhabad ) जिले स्थित मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) में अंग्रेजी शराब पीने से पशु व्यापारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतकों ने जो अंग्रेजी शराब पी थी, उससे काफी समय बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी यह शराब ठेकों पर बिक रही है। शराब पीने से तीन की मौत की खबर से अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने सेल्समैन को हिरासत में लेकर दुकान के बाहर फोर्स तैनात कर दी।

Read More : Accident on Agra-Lucknow Express in Unnao : एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से आप विधायक घायल

पशु व्यापारी ने दावत था बुलाया

अफसरों ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिमलापुर निवासी पशु व्यापारी जितेंद्र सिंह (50) ने गुरुवार को छिबरामऊ के मोहल्ला आवास विकास गीतापुरम कालोनी निवासी दोस्त ठेकेदार ओमवीर सिंह (55) को भुने आलू व शराब की दावत पर एक झोपड़ी में बुलाया। इसके बाद जितेंद्र ने अपने साथी मोनू से भरतापुर गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब मंगाई। फिर तीनों ने साथ बैठकर शराब पी।

कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ गई। झोपड़ी के पास से गुजरे ग्रामीणों ने तीनों को अचेत देख परिजनों को सूचना दी। परिजन तीनों को लेकर मोहम्मदाबाद के निजी नर्सिंग लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दयिा। के एक नर्सिंगहोम पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा व जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद मौके पर पहुंचे। डीएम व एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतकों के पास से मिली बची हुई शराब का नमूूना लेकर जांच को भेजा जा रहा है।

Read More : Three Friends died in Farrukhabad : शराब पीने के बाद तीन दोस्तों की मौत

Read Also : Mother kills Daughter in Domestic dispute in Baghpat : मां ने मासूम बेटी का गला घोंटा

Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox