India News (इंडिया न्यूज़), Prince Sharma, Roorkee : पिरान कलियर का होने सालाना उर्स 16 सितंबर से शुरू हो जाएगा। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आज सुबह से ही कलियर क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।
रूडकी के पिरान कलियर में 16 सितंबर से शुरू होने वाले 755वें सालाना उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासन ने कलियर क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है। वहीं पुलिस ने सभी अतिक्रमणकारियों को एल्टिमेटम दिया है कि आज शाम तक सभी लोग अपना अतिक्रमण हटा लें नही, तो जेसीबी द्वारा उसे भी हटा दिया जाएगा।
आज सुबह से शुरू किया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान धनोरी रोड, बड़े ईमामसाहब तक पहुंचा। वहीं बहुत से लोगो ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया। बाकी जिन लोगो ने खुद अतिक्रमण नही हटाया उनका प्रशासन ने जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया है। साथ ही लोगो को आगे के लिए चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने अतिक्रमण नही हटाया तो उनका अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा और मेले के बाद भी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
Read more: Mussoorie News: मसूरी में जाम से लोगों का हाल बेहाल, पर्यटक और लोग रहे परेशान