India News (इंडिया न्यूज़), Barabanki News : बाराबंकी जिले में बिना पंजीकरण के चल रहे एक निजी अस्पताल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा। टीम ने जब मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो व्यापक स्तर पर अनियमितता मिली। अस्पताल का संचालन भी बिना पंजीकरण के हो रहा था। ऐसे में वहां भर्ती एक महिला मरीज को सीएचसी शिफ्ट करवा कर अस्पताल पर प्रशासन ने अपना ताला जड़ दिया। अस्पताल पर की गई कार्यवाई के बाद जिले में अवैध अस्पताल चला रहे संचालकों में हड़कंप का माहौल है।
पूरा मामला हैदरगढ़ कोतवाली व कस्बे का है। यहां बिना पंजीकरण के एक केडी हाॅस्पिटल चलाया जा रहा था। इस अवैध अस्पताल की शिकायत जब हैदरगढ़ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सुमित आर महाजन से की गई तो उन्होंने हैदरगढ़ सीएससी अधीक्षक डॉ ओपी कुरील के साथ इस अस्पताल पर छापा मारा। टीम ने मौके पर पहुंच कर जब जांच पड़ताल की तो व्यापक स्तर पर अनियमितता मिली। अस्पताल का संचालन भी बिना पंजीकरण के हो रहा था।
यही नहीं अस्पताल में प्रतिबंधित दवाओं के साथ मेडिकल स्टोर का संचालन भी मिला। कार्रवाई के दौरान अस्पताल संचालक पंजीकरण संबंधी कोई अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर पाए। ऐसे में वहां पर भर्ती एक महिला मरीज को एंबुलेंस से हैदरगढ़ सीएचसी भिजवाया गया। इसके बाद प्रशासन ने अस्पताल को सीज करने की कार्यवाई की। प्रशासन ने अस्पताल पर अपना ताला लगा दिया और पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
Read more: CM योगी बोले; जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें अधिकारी, हो त्वरित निस्तारण
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…