होम / Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured : 50 हजार का इनामी नदीम मुठभेड़ में घायल, अवैध रूप से चला रहा था शराब फैक्टरी

Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured : 50 हजार का इनामी नदीम मुठभेड़ में घायल, अवैध रूप से चला रहा था शराब फैक्टरी

• LAST UPDATED : February 24, 2022

इंडिया न्यूज, आजमगढ़।

Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured : पचार हजार रुपये का इनामी व अवैध शराब फैक्टरी संचालक नदीम पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो गया। इस दौरान उसके घायल होने की भी सूचना है। घायल नदीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured)

अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फुलवरिया सोफीपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने मंगलवार की रात अहरौला थाना क्षेत्र के रुपईपुर गांव में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्टरी पकड़ी थी। इसी फैक्टरी में निर्मित जहरीली शराब पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले में सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। फैक्टरी संचालक नदीम व उसके भाई भागने में सफल हो गए थे।

फरार आरोपियों पर घोषित किया था इनाम (Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured)

एसपी अनुराग आर्य ने सभी फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं देर रात डीआईजी अखिलेश कुमार ने अवैध शराब फैक्टरी संचालक नदीम व उसके भाइयों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दी थी। (Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured)

पुलिस की चार टीमें अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी में लगी थीं। गुरुवार तड़के चार से पांच बजे के बीच अहरौला थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फुलवरिया-सोफीपुर मोड़ के पास नदीम से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अवैध शराब फैक्टरी संचालक नदीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

(Illegal Liquor Factory Operator Nadeem Injured)

Also Read : Elabor Card is Not Permissible in Islam : ई-श्रम कार्ड पर दारुल उलूम का फतवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox