इंडिया न्यूज, कानपुर :
In May, the Weather Will be Mild and Sometimes warm : कुछ राहत के बाद मई महीने में पहली बार तेज लू चली। इससे तापमान भी चढ़ गया। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम पारा छलांग मारकर 41 के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग का मानना है कि मई में मौसम कभी नरम तो कभी गर्म बना रहेगा। प्री मानसून गतिविधियां लगातार बन रही हैं जिसके चलते लगातार हीट वेव की संभावना कम हो गई है। ( In May, the Weather Will be Mild and Sometimes warm)
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि देश और देश की सीमा के बाहर कई प्री मानसून गतिविधियां चल रही हैं। हवा की दिशा भी उत्तर-पश्चिम के बीच उत्तर पूर्वी बनी हुई है। इससे गर्मी की तीव्रता कम हो रही है। फिलहाल उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। 24 से 48 घंटे के बीच लू तेज होगी लेकिन इसके बाद फिर मौसम सामान्य हो जाएगा।
अप्रैल की गर्मी के बाद मई का पहला सप्ताह सामान्य रहा है। अभी तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा है। इसके विपरीत पूरे अप्रैल भर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा था। बीच-बीच पारे में वृद्धि होगी लेकिन अब लगातार 40 के ऊपर रहने की संभावना नहीं है। शुक्रवार को तापमान में वृद्धि के बावजूद तापमान सामान्य से कम रहा। दो मई के बाद पहली बार एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री पहुंच गया लेकिन सीएसए में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह एयरफोर्स वेदर स्टेशन में रात का पारा 26.6 और सीएसए में 24 डिग्री रहा।
( In May, the Weather Will be Mild and Sometimes warm)
यह भी पढ़ेंः कोयले की कमी का उपभोक्ताओं पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ, जानिए क्या रहेगी कीमत ?