Moradabad
इंडिया न्यूज, मुरादाबाद (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बेटी की बारात निकालने वाले पिता ने कहा कि महिलाओं को समानता का अधिकार का संदेश देते अपनी बेटी की बारात को निकालने का फैसला लिया। इस दौरान दूसरे लोगों ने भी उनका साथ दिया।
अनोखी बारात देख लोग हैरान
यूपी के मुरादाबाद शहर में जहां बेटी की शादी से ठीक एक दिन पहले पिता ने बेटों की तरह ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी बेटी की बारात निकाली। इस बारात में वो अपनी बेटी के साथ बग्गी पर सवार होकर नाचते हुए भी नजर आए। जिसने भी ये अनोखी बारात देखी वो हैरान रह गया।
शादी से एक दिन पूर्व निकाली बेटी की बारात
दरअसल, मुरादाबाद के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी के रहने वाले राजेश शर्मा ने अपनी बेटी की शादी से एक दिन पूर्व बारात निकाली। राजेश शर्मा ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री भी है। महिलाओं को समानता के अधिकार का संदेश देते हुए उन्होंने बेटी स्वेता भारद्वाज की शादी के मौके पर बेटों की तरह उसकी घुड़ चढ़ी कराई। शादी से ठीक एक दिन पहले उन्होंने जोर-शोर से ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ अपनी कॉलोनी से बारात निकलवाई। ठीक वैसे ही जैसे बेटों की शादी के दौरान उसकी बारात निकाली जाती है।
बेटी की बारात निकलने के दौरान राजेश शर्मा भी अपनी बेटी के साथ बग्गी में झूमकर नाचते हुए दिखाई पड़े। इस दौरान सभी लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। सिर पर पगड़ी पहनकर सूट-बूट में उनकी बेटी के चेहरे पर भी चमक थी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- शाहजहांपुर को स्मार्ट और सेफ सिटी बनाएंगे, 308 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…