होम / Dehradun News: रील बनाने के शौक में लड़की ने पिलाई कुत्ते को बीयर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

Dehradun News: रील बनाने के शौक में लड़की ने पिलाई कुत्ते को बीयर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

• LAST UPDATED : September 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun News : रील बनाने के लिए एक बेजुबान के साथ ऐसा सुलूक किया गया कि पुलिस ने लड़की पर संज्ञान ले लिया है। बता दें कि एक युवती ने कुत्ते को पहले बीयर पिलाई और इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। वीडियो जब वायरल हुई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दून पुलिस को किया था युवती ने टैग

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम का एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था।

इस लिंक को खोलकर देखा गया तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश नाम से पोस्ट की गई थी। उस वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक थे और इसे लगातार प्रसारित भी किया जा रहा था।

युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस ने जांच में पाया कि यह फेसबुक और अन्य माध्यमों पर भी वायरल हो रही थी और यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेसकोर्स की है। वहीं नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है।

Read more: Uttarakhand News: भर्ती प्रक्रिया को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, बीजेपी ने पलटवार करते कांग्रेस को दिया जबाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox