इंडिया न्यूज, सहारनपुर।
Inamulhaq Wanted to become a Terrorist of LET : देवबंद से एटीएएस द्वारा पकड़े गया संदिग्ध इनामुलहक फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल के माध्यम से जिहाद से संबंधित वीडियो प्रसारित कर लोगों को जिहाद के लिए प्रेरित करता था। वह करीब तीन साल से देवबंद में रहा था। हालांकि, इसको लेकर स्थानीय स्तर पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। (Inamulhaq Wanted to become a Terrorist of LET)
एटीएस के मुताबिक इनामुलहक एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से सोशल मीडिया के जरिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से जुड़ा हुआ था। वह व्यक्ति कौन है, इसको एटीएस ने चिह्नित कर लिया है, लेकिन उसके नाम का खुलासा नहीं किया है। आतंकियों से वह हथियार व ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहता था। ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी जाना चाह रहा था।
इसके अलावा इनामुल हक व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान आदि देशों के व्यक्तियों से जिहाद के संबंध में भी जुड़ा हुआ था। एटीएस द्वारा जेल भेजे गए संदिग्ध युवक का नाम इनामुलहक है। वह देवबंद के नजमी मंजिल हॉस्टल में रह रहा था। (Inamulhaq Wanted to become a Terrorist of LET)
उसने हॉस्टल मालिक के पास तेलंगाना निवासी फैजुल हक का पहचान पत्र जमा कराया है। एटीएस के खुलासे में तीनों नाम खोले गए हैं। इनमें फैजुलहक का नाम नहीं है। हॉस्टल मालिक नजमी ने बताया कि उन्हें फैजुलहक का पहचान पत्र दिया गया था। उन्होंने बताया कि जो लोग भी उनके हॉस्टल में कमरा किराये पर लेते हैं, वह उनसे उसकी आईडी और फोटो जमा कराते हैं।
पकड़ा गया इनामुलहक तीन साल से देवबंद में रह रहा था, लेकिन किसी को भी यह पता नहीं चल सका कि वह आतंकियों के संपर्क में है। वह 2019 में देवबंद में दीवान मोहल्ले के पास दारुल उलूम चौक के निकट हॉस्टल में रहने आया था। उसने बताया था कि वह यहां एक मदरसे में पढ़ने आया है। (Inamulhaq Wanted to become a Terrorist of LET)
वह कौन से मदरसे में पढ़ता है, इसकी जानकारी हॉस्टल मालिक और अन्य छात्रों को भी नहीं है। वह तीन साल तक आतंकियों के संपर्क में रहा, लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। एलआईयू को भी इसकी जानकारी नहीं हुई। शनिवार की दोपहर मोहल्ला दीवान दारुल उलूम चौक स्थित नजमी मंजिल (हॉस्टल) में दोपहर के समय एटीएस ने छापामारी करते हुए कमरा नंबर 19 से तीन युवकों को पकड़ा था।
(Inamulhaq Wanted to become a Terrorist of LET)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…