इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Income Tax Raids on SP Leaders: शनिवार सुबह को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पार्टी के नेताओं और कारोबारियों के आवास तथा दफ्तर पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की कई टीमें आगरा, मैनपुरी, लखनऊ तथा मऊ में नेताओं तथा कारोबारियों के ठिकानों पर छानबीन में लगी हैं।
अखिलेश यादव की पार्टी के सहयोगी मनोज यादव, जैनेन्द्र यादव और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय के ठिकानों पर सर्वे कर रही है। आगरा में मनोज यादव, मैनपुरी व लखनऊ में जैनेन्द्र यादव के आवास तथा प्रतिष्ठान पर कई टीमों ने सुबह ही पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। राजीव राय के मऊ और लखनऊ के आवास और कार्यालय पर भी छानबीन जारी है। आयकर विभाग की कई टीमों ने शनिवार तड़के ही इन नेताओं पर एक साथ कार्रवाई की। मनोज यादव तथा जैनेन्द्र यादव को समाजवादी पार्टी का फाइनेंसर भी बताया जा रहा है।
आगरा के आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर 12 गाड़ियों के काफिला में आयकर विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मनोज यादव के मैनपुरी में पंजाबी बाग कॉलोनी में बंगलेनुमा आवास पर मौजूद फाइलें और कंप्यूटर भी खंगाले जा रहे हैं। आवास को आयकर विभाग के अधिकारी तथा सुरक्षाबलों ने घेरा है। बीते चार घंटे से पड़ताल जारी है।
मनोज यादव के आवास पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। आयकर टीमों को देख पूरे मैनपुरी में सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने भी मनोज यादव के घर के बाहर डेरा जमा रखा है। फिलहाल विभाग का सर्वे जारी है, अभी कोई भी अधिकारी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
वाराणसी की इनकम टैक्स की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। राजीव राय को नजरबंद कर टीम कार्यवाही कर रही है। घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स व पीएसी तैनात है। आयकर की टीम राजीव राय के वित्तीय लेनदेन की जांच पड़ताल कर रही है। डिजिटल लेनदेने, बैंकिंग दस्तावेज, गहने, शेयर में निवेश के विविध पक्षों को जांच रही है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के मऊ स्थित आवास पर टीम ने छापेमारी की। विभाग के अधिकारी शनिवार की तड़के शहर में पहुंच गए और सुबह करीब 7 बजे सहदतपुरा इलाके में उनके घर की तलाशी शुरू की। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आसपास के इलाकों को नियंत्रण में रखने के लिए स्थानीय पुलिस को उनके आवास के बाहर तैनात किया गया है। राय को परिसर के भीतर रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय सचिव के आवास के बाहर एकत्र हुए थे और आयकर छापों पर आपत्ति जताई थी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…