होम / कोरोना के बढ़ते केस पर सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने का दिया आदेश

कोरोना के बढ़ते केस पर सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने का दिया आदेश

• LAST UPDATED : April 26, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है। इसको लेकर यूपी के सीएम योगी ने टेस्टिंग बढ़ाने का आदेश दिया है। कोरोना वायरस संक्रमण के तीन चरण में प्रभावी कार्रवाई को लेकर बेहद चर्चा में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार भी हाई अलर्ट पर हैं।

न्यूनतम डेढ़ लाख टेस्ट कराएं

बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 126 और गाजियाबाद में 30 नए केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जरूरी है कि टेस्टिंग को और बढ़ाया जाए। अब हर दिन न्यूनतम डेढ़ लाख टेस्ट कराएं। उन्होंने कहा कि कोविड पाजिटिव मिल रहे लोगों से संवाद-संपर्क बनाते हुए उनके उपचार की सभी जरूरी व्यवस्था कराई जाए। ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेशन की ही आवश्यकता पड़ रही है, उन्हें कोविड आइसोलेशन प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी जाए।

एनसीआर और लखनऊ में मास्क जरूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि एनसीआर के उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ लखनऊ में फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1316 है। बीते 24 घंटों में 91,673 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 203 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान 162 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।

ये भी पढ़ेंः यूपी के सीएम योगी का असली नाम क्या, यह पूछने वाले पर हाईकोर्ट ने ठोक दिया जुर्माना

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox