India News ( इंडिया न्यूज़ ), Independence Day 2023: मेरी माटी मेरा देश, अमर सपूतो को आज याद किया गया। मंत्री ने विकास भवन में तिरंगा फहरा कर सलामी दी। इसके साथ ही आज पुरे देश और प्रदेश में तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रा दिवस मनाया जा रहा है। इसको लेकर गोरखपुर में प्रभारी मंत्री व् वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विकास भवन पहुचे। और उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लाइव देखा और फिर ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद फिर राष्टगान को भी गया, और फिर शपथ भी दिलाई।
बता दें, इस दौरान मेरी माटी मेरा देश को लेकर अमर सपूतो को याद कर उनके बलिदानों को भी याद किया गया। और शहीदों को नमन करने के साथ साथ उनके जमीन की माटी को तिलक लगाने के लिए भी कहा। मेरी माटी मेरा देश को लेकर कहा, कि आज हमे आजादी मिली है, ये बड़े बलिदानों के बाद मिला है, इस लिए हमे ये नहीं बुलना चाहिए। आपको बता दें, कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर और मेरी माटी मेरा देश को लेकर पिछले एक फहते से लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं।
आज गोरखपुर सहित तमाम जगहों पर इसी तरह से कार्यक्रम किये जा रहे हैं। और पुरे गोरखपुर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, और सभी चौराहों सड़कों पर अलग अलग संगठन और व्यवसाई के द्वारा कार्यकम करके तिरंगे को फहराया जा रहा है। और उन वीर अमर सपूतो को याद भी किया जा रहा है।