इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Indian Railways will be Recruited from Scout Guide Quota : स्काउट-गाइड के होनहारों के लिए राहत भरी खबर है। कोविड के समय से बंद स्काउट गाइड कोटे से भर्ती प्रक्रिया रेलवे बोर्ड ने शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद एनई रेलवे समेत सभी क्षेत्रीय रेलवे में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। |(Indian Railways will be Recruited from Scout Guide Quota)
कोविड के चलते पूरे भारतीय रेलवे में स्काउट एंड गाइड कोटे से होने वाली भर्तिया बंद कर दी गई थीं। इससे स्काउट एंड गाइड सदस्यों में मायूसी थी। दो साल तक इंतजार के बाद भी जब स्काउट गाइड कोटे से रेलवे में बहाली शुरू नहीं हुई तो उनके सब्र का बांध टूटने लगा था। इसी दौरान कुछ अधिवक्तओं ने युवाओं का साथ दिया जिसका नतीजा है कि बोर्ड ने रोक हटाते हुए भर्ती प्रक्रिया फिर शुरू करने के आदेश जारी कर दिया है। एनई रेलवे में हर साल स्काउट-गाइड कोटे से आठ चतुर्थ और तीन पद तृतीय श्रेणी के लिए जारी की जाती है। इतने पदों पर ही भर्ती होती है।
(Indian Railways will be Recruited from Scout Guide Quota)
यह भी पढ़ेंः ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के राहुल गांधी की तुलना में ज्यादा हुए फालोअर्स