इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
महंगाई की मार साइकिल पर पड़ रही है। नतीजा इसकी बिक्री प्रभावित हुई है। इसकी बिक्री घट गई है। साइकिल कारोबार के जानकारों का कहना है कि कच्चा माल महंगा होने से साइकिल की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। कीमत बढ़ने का असर असर साइकिल के कारोबार पर पड़ा है।
बाजार में उपलब्ध हर उम्र के लिए मौजूद साइकिलों के दाम बढ़ें हैं। बच्चों की छोटी साइकिल जो पहले 800 से एक हजार रुपये में आती थी। वह अब 1500 से 2500 के बीच आ रही है। इसी तरह से बड़ों की समान्य साइकिल जो 3500 में आती थी, अब चार हजार से 4200 रुपये में मिल रही है। इसी तरह पांच हजार रुपये वाली रेंजर साइकिल छह हजार में तथा गियर व डिस्क ब्रेक वाली आठ हजार रुपये की साइकिल 9500 रुपये में मिल रही है।
साइकिल कारोबारियों का कहना है कि पहले जनवरी के पहले प्रतिदिन दस साइकिल बिकती थी। आज घटकर पांच हो गई है। जिसे जरूरी है वही साइकिल ले रहा है। एक जुलाई से स्कूल खुलने पर बिक्री सामान्य होने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि यूक्रेन संकट के कारण स्टील के दाम तथा प्लास्टिक, रबर सहित ट्रांसपोटेशन में वृद्धि होने का सीधा असर साइकिल के दाम पर पड़ा है।
यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट में हुई दो पक्षों के बीच करीब दो घंटे की बहस
यह भी पढ़ेंः आजम खां की जमानत हाईकोर्ट ने की मंजूर,बीते दिनों फैसला सुरक्षित कर लिया था