इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Inflation Will Hit Clothes In UP अप्रैल से यूपी में कपड़े महंगे हो जाएंगे। सीधे कहे तो इन पर महंगाई की मार पड़ेगी। ऐसा इसलिए होने वाला है कि यार्न के दाम में तेजी और कपड़ों में प्रयोग होने वाला रसायन महंगा होने की वजह से कीमतों में इजाफा होने जा रहा है। कपड़ा व्यापारी बताते हैं कि मिलों ने कपड़े को तैयार किए जाने वाले प्रोसेस हाउस महंगे होने के कारण बुकिंग महंगी कर दी है। इससे कपड़ों की फिनिशिंग समेत सभी काम महंगे हो जाएंगे।
व्यापारियों का कहना है कि तीन माह पहले भी यार्न महंगा होने की वजह से कपड़ों के दाम में तेजी आई थी। अप्रैल माह में अब फिर से दस फीसद दाम चढ़ने वाले हैं। ऐसे में तकरीबन तीन माह में कपड़ा बीस फीसद तक महंगा हो जाएगा।
यार्न में तेजी, केमिकल और प्रोसेस हाउस महंगा होने की बात बताकर बड़े कारोबारी और मिलों की मनमानी शुरू हो गई है।
तीन से चार माह में बीस फीसद का उछाल काफी होता है। पहले दस प्रतिशत का उछाल आया। चार माह बाद अब फिर से 10 से 12 फीसद बढ़ा दिया गया है। इससे कपड़ा बीस प्रतिशत से अधिक महंगा हो गया है।
Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा