इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Initiatives For The Safety Of Rail Passengers अयोध्या में रेलवे पुल से बोल्ट गायब होने की घटना के बाद रेलवे बोर्ड ज्यादा सर्तक हो गया है। बोर्ड ने सभी रेल मंडलों में संरक्षा मानकों की कसौटी परखने के आदेश दिए हैं। सभी रेल मंडलों में डीआरएम को निरीक्षण कर महत्वपूर्ण रूटों की रिपोर्ट भी बनानी होगी। अयोध्या में रेलवे पुल से बोल्ट खोले जाने की घटना को रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लिया है। पटरियों की मरम्मत और देखभाल, सिगनल सिस्टम सहित सुरक्षा को लेकर रेलवे की तैयारियों की जांच नए सिरे से होगी।
रेलवे बोर्ड ने फरवरी माह में संरक्षा से जुड़े निरीक्षण पूरा करने के साथ पुलों की स्थिति का आंकलन करने के भी आदेश दिए हैं। इस आदेश का असर लखनऊ रेल मंडल पर दिखने लगा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा लगातार लखनऊ से रायबरेली होकर वाराणसी, बाराबंकी के रास्ते अयोध्या और सुलतानपुर रूट का निरीक्षण कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड के शीर्ष अधिकारी के मुताबिक सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए संरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए फरवरी माह को चुना गया है। कई जगह तापमान में बदलाव से रेल वेल्डिंग के जोड़ में क्रैक आते हैं।