India News(इंडिया न्यूज़),IPL 2023 Final: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टांइटंस के बीच खेला जाना है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला सीजन की 10 टीमों के बीच खेले गए 74 मुकाबलों का परिणाम है जिसमें सभी टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ की कोशिश की। हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में एक तरफ पिछले वर्ष आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात टांइटंस है तो दूसरी तरफ आईपीएल में 4 बार विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स आमने- सामने होगी। मुकाबले में आकड़ों के अलावा तमाम ऐसी चीजें है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला समान टक्कर होने वाला होने वाला है।
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए है। ये तीसरी बार है जब टीम आज आमने- सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच खेले पिछले मुकाबले में गुजरात को चेन्नई के सामने हार का स्वाद चखना पड़ा था। हालांकि आईपीएल में अब तक 4 मुकाबले खेले गए जिसमें 3 मुकाबलों में गुजरात ने जीत दर्ज की है।
वहीं आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों ने 14-14 मुकाबले खेले है। जिसमें चेन्नई ने 8 मुकाबले अपने नाम किए। वहीं 5 मुकाबलों में हार का स्वाद चखा है। हालांकि चेन्नई का एक मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ हुआ था। उधर, गुजारात ने अपने 14 मुकाबलों में 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं 4 मुकाबलों में हार का स्वाद चखा है।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट प्लेयर : साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, आर साई किशोर और शिवम मावी।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंबाती रायडु, मिचेल सैंटनर, एस सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह।
ये भी पढ़ें:- Mussoorie: मसूरी में भारी ओलावृष्टि और बारिश से तापमान में आई गिरावट, मालरोड बनी तलाब, जिला प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…