देश में आईपीएल 2023 की शुरूआत होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। आईपीएल से पहले ही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से निकल गए हैं। दरअसल उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी की शिकायत आ रही थी। इसी कारण से वह आईपीएल से बाहर निकल गए हैं। इससे मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप कमजोर होने की संभावना है। वहीं अगले छह महीनें तक बुमराह के वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है।
बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी के कारण पिछले पांच महीने से टीम से बाहर निकल गए हैं। बुमराह अपनी बैक सर्जरी कराने वाले हैं। बुमराह अपनी चोट से बाहर नहीं आए हैं। चोट की वजह से ही बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे। दूसरी तरफ भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।
आपको बता दें कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए में BCCI का मेडिकल स्टाफ बुमराह के मामले को देख कर काफी गंभीर है। वहीं उनकी हर तरह से इलाज हो रहा है। ऐसे में एनसीए स्टाफ ने ही बुमराह को अपनी पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करवाने का सलाह दिया था।