होम / IPL 2023: आईपीएल टीम से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें

IPL 2023: आईपीएल टीम से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें

• LAST UPDATED : February 28, 2023

देश में आईपीएल 2023 की शुरूआत होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है। आईपीएल से पहले ही मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से निकल गए हैं। दरअसल उन्हें बैक स्ट्रेस इंजरी की शिकायत आ रही थी। इसी कारण से वह आईपीएल से बाहर निकल गए हैं। इससे मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप कमजोर होने की संभावना है। वहीं अगले छह महीनें तक बुमराह के वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है।

बैक सर्जरी

बुमराह बैक स्ट्रेस इंजरी के कारण पिछले पांच महीने से टीम से बाहर निकल गए हैं। बुमराह अपनी बैक सर्जरी कराने वाले हैं। बुमराह अपनी चोट से बाहर नहीं आए हैं। चोट की वजह से ही बुमराह पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप नहीं खेल पाए थे। दूसरी तरफ भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।

 बीसीसीआई नहीं लेना चाहता जिम्मेदारी

आपको बता दें कि बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए में BCCI का मेडिकल स्टाफ बुमराह के मामले को देख कर काफी गंभीर है। वहीं उनकी हर तरह से इलाज हो रहा है। ऐसे में एनसीए स्टाफ ने ही बुमराह को अपनी पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करवाने का सलाह दिया था।

मुंबई इंडियंस को होगा नुकसान
बुमराह के नहीं खेलने से मुंबई इंडियंस को इस साल फिर से नुकसान हो सकता है। इस साल आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। वहीं बुमराह की इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते दिखने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े- up news: गाजियाबाद में कर्मचारी की आपस में टकराव, हुआ प्राइवेट पार्ट का बुरा हाल पढ़े पूरी खबर

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox