Irfan Solanki
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। जाजमऊ प्लांट में आगजनी मामले में फंसे इरफ़ान सोलंकी की मुसीबतें बढ़ती ही जा रहीं हैं। वहीं अब ग्वालटोली में फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामले ने इरफ़ान की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं। इस मेल को लेकर बुधवार को इरफ़ान सोलंकी के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल की गई है।
फर्जी आधार कार्ड के मामले में दर्ज हुआ था एफआईआर
आपको बता दें कि ग्वालटोली में फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामले में बीते 26 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर इरफ़ान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, नूरी शौकत, अम्मार इलाही, अख्तर मंसूरी, अशरफ, इशरत और अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला अली फरार चल रहा है। मामले की कार्यवाही गोविंद नगर इंस्पेक्टर धनञ्जय पांडेय द्वारा की जा रही थी।
चार्जशीट में इरफ़ान मुख्य आरोपी
दाखिल की गई चार्जशीट में इरफ़ान को मुख्य आरोपी माना गया है। वहीं बाकी सब को सहयोगी के रूप में देखा जा रहा है। इरफ़ान के भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड बनाने का कोई साबुत अभी तक नहीं मिल पाया है। इसके चलते रिजवान का नाम चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है।