India News (इंडिया न्यूज़),UP Air Pollution: उत्तर प्रदेश सहीत पूरे भारत में सर्द मौसम की दस्तक के साथ ही हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है। खासतौर पर दिल्ली के करीब यूपी के जनपदों में हवा बेहद ही खराब हो रही है। पिछले 2 दिनों से चल रही हल्की हवा की वजह से प्रदूषण में कुछ कमी आई है। इसका बाद भी हवा अब भी खराब स्थिति में बनी हुई है। खराब हवा से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड रही है। ऐसे में दिवाली के आसपास हवा और भी ज्यादा प्रदूषित होने के अनुमान है।
दिल्ली सहीत एनसीआर की हवा में धूल और धुएं के कणों के कारण हवा इतनी प्रदूषित चुकी है कि ये सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रही है। सबसे ज्यादा प्रदूषण गाजियाबाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में देखने को मिल रहा है। नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) के अनुसार गाजियाबाद के लोनी इलाके में सबसे ज्यादा ज्यादा प्रदूषित हवा है जो गुणवत्ता के लिहाजे से रेड जोन यानी बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुका है।
आज यानी शुकर्वार को नोएडा सेक्टर 62 में हवा का एक्यूआई लेवल 253 पर पहुंच चुका है। ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 271 पर रहा और ये हवा की गुणवत्ता से बेहद ही खतरनाक कैटेगरी में है। लोनी में AQI लेवल लगातार रेड जोन में है। यहां आज का एक्यूआई लेवल 357 दर्ज किया गया है, जो हवा की बहुत ही खराब स्थिती को दर्शता है।
बता दें बढ़ते प्रदषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार ने अपनी कमर कस ली है। जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। सरकार ने आज यानि 26 अक्टूबर से ITO चौराहे से ‘रेड लाइट ऑन- गाड़ी ऑफ’ का आगाज कर रही है। इसमें आम जनता को भी शामिल किया जा रहा है। इसकी घोषणा खुद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की है। उनके अनुसार दो पहिया वाहन सबसे अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। इसके साथ ही मंत्री जी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि दिल्ली की हवा सुधारने के लिए अधिकारी गंभीर नहीं हैं।
माफिया मुख्तार अंसारी के लिए बड़ा दिन, आज इस मामले में हो सकती है सजा
शुक्रवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो लक्ष्मी जी हो सकती हैं नाराज