IT Raid On HMA Group
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, आगरा: दिल्ली आयकर विभाग की बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप पर दूसरे दिन रविवार को भी छापेमारी जारी है। आईटी की छापेमारी में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि पूर्व विधायक की सुरक्षा में कश्मीरी सुरक्षा कर्मियों की बात सामने आई है। साथ ही रिश्तेदारों का पाकिस्तान कनेक्शन होने की बात सामने आई है।
बता दें कि देश के तीसरे नंबर का मीट निर्यात एचएमए ग्रुप 40 देशों को मीट के 99 तरह के उत्पादों का निर्यात करता है। कागजों पर ग्रुप का टर्नओवर तो अरबों में है, लेकिन मुनाफा बेहद कम दिखाया गया है। लगातार 5 सालों के टर्नओवर, बैलेंस शीट और आयकर रिटर्न की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
रिश्तेदारों का पकिस्तानी कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक उनका और उनके रिश्तेदारों का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है। मगर इसका इस्तेमाल किस तरह से किया गया है, ये एजेंसी की तरफ से नहीं बताया गया है। आयकर विभाग ने एक साथ अलग-अलग राज्यों के 12 शहरों में 35 ठिकानों पर सर्वे के लिए छापामारी की है।
35 ठिकानों पर छापेमारी जारी
देश में तीसरे नंबर के फ्रोजन मीट सप्लायर HMA ग्रुप के विभिन्न राज्यों में 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की पड़ताल चल रही है। इसमें राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई, कानपुर, उन्नाव में शनिवार और रविवार को जांच चलती रही। आगरा में भी बंसल नगर, एमजी रोड पर ग्लोरी प्लाजा, ताजगंज, शहीद नगर, विभव नगर, कुबेरपुर आदि ठिकानों पर सर्वे चल रहा है।
बीते सोमवार से चल रही छापेमारी
सोमवार को भी टीम जांच कर रही है। जांच के बीच में सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक और उनके स्लाटर हाउस पर कश्मीरी गार्ड तैनात होने की बात सामने आई है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहे हैं। इसमें पूर्व विधायक के साथ उनके निजी गार्ड तैनात हैं, उनके कश्मीरी होने की बात कही जा रही है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर मोबाइल के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। ये स्क्रीन शॉट पूर्व विधायक के परिवारीजन के बताए जा रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से बात होने की बात कही गई है। हालांकि इनकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है। बताया गया है कि खुफिया एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं। ईडी भी जांच में शामिल हो गई है।